TN सरकार ने PM का फोटो नहीं लगाया, तो HC ने की खिंचाई

कोई महंगाई पर बहस की मांग कर रहा, कोई बेरोजगारी पर, इस बीच एक नई बहस शुरू हो गई। TN सरकार ने PM का फोटो नहीं लगाया, तो मद्रास हाईकोर्ट ने की खिंचाई।

आज से चेन्नई में चेस ओलिंपियाड शुरू हुआ। आज ही इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस बड़े आयोजन के प्रचार के लिए जो सामग्री तैयार की गई, उसमें प्रधानमंत्री का फोटो नहीं लगा था। इस पर मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार की खिंचाई कर दी।

द टेलिग्राफ की खबर के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएन भंडारी तथा जस्टिस एस अनंथी ने राज्य सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर कहा कि राष्ट्रीय हित तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार करें या नहीं करें, पर उनकी तस्वीरें प्रचार में जरूर लगाई जाएं। इसलिए कि ये देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इससे पहले राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जब चेस ओलिंपियाड की तैययारी चल रही थी, तब राष्ट्रपति चुनाव संपन्न नहीं हुआ था। इसलिए राज्य सरकार ओलिंपियाड के मीडिया में प्रचार में राष्ट्रपति का नाम नहीं दे पाई। जहां तक प्रधानमंत्री के नाम के प्रचार का सवाल है, तो उनकी स्वीकृति 22 जुलाई को मिली। प्रधानमंत्री के फोटो को प्रचारित करने से पहले भी अनुमति लेनी पड़ती है। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा कभी भी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का उल्लंघन करना नहीं रहा है। राज्य सरकार के तर्क से कोर्ट सहमत नहीं हुआ।

इधर संसद में आज भी हंगामा जारी रहा। आज फिर से राज्यसभा से दो सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया। इस प्रकार दोनों सदनों से सस्पेंड होनेवाले सदस्यों की संख्या अब 24 हो गई है।

केंद्र ने Census रोकी, JDU : जनगणना नहीं, जातीय गणना होगी

By Editor