टेलिकॉम रेग्युलेटरी आथारिटी ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट में दो बातें सामने आयी हैं जिनमें एक बिहार से संबंधित है. इस रिपोर्ट का सार जान कर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.

टीआरआई की यह रिपोर्ट नवम्बर की है. इसके अनुसार नवंबर में टेलिकॉम उपभोक्ताओं में 1.58 करोड़ की कमी आ गई.

 

अभी तक यह ट्रेंड रहा है कि देश में टेलिफोन उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. पर ताजा आंकड़ों से इस भ्रम पर लगाम लग गया है. इस रिपोर्ट में जो ोदूसरी जानकारी दी गयी है वह बिहार से संबंधित है.

 

रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सौ में 40 लोग ऐसे हैं जिनके पास अब भी फोन की सुविधा नहीं है जबकि जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, गुजरात और यहां तक की पहाड़ी राज्य हिमाचल में सौ में सौ लोगों के पास फोन है.

 

टीआराई ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि देश में  1.5 करोड़ उपभोक्ता एक महीने में कम हो गए।

By Editor