ट्विटर ने मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट किया लॉक

ट्विटर के खिलाफ कल तक सख्ती दिखानेवाले केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ट्विटर ने आज एक घंटे के लिए बंद कर दिया। क्या है पूरा मामला?

ट्विटर इंडिया और भारत सरकार के बीच जारी खींचतान में आज एक नया मोड़ आ गया। ट्विटर ने केंद्र में कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए बंद कर दिया। ट्विटर ने मंत्री का अकाउंट बंद करते हुए लिखा- आपके खिलाफ ट्विटर को शिकायत मिली है। यह शिकायत डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट ( DMCA) के तहत आपके पोस्ट के कंटेट को लेकर है। DMCA के तहत कोई कॉपीराइट ओनर्स ट्विटर को नोटिस दे सकता है कि उसके कॉपीराइट का उल्लंघन किया जा रहा है। किसी वैध शिकायत पर ट्विटर उस तरह के मिलते-जुलते कंटेट को हटा देता है।

ट्विटर ने यह भी लिखा कि कॉपीराइट का उल्लंघन बार-बार करनेवाले का अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है।

मंत्री का अकाउंट बहाल करते हुए ट्विटर ने एक तरह से चेतावनी दी। लिखा-ध्यान रखिए, अगर आपके अकाउंट के विरुद्ध ऐसी शिकायतें मिलेंगी, तो आपका अकाउंट फिर से लॉक किया जा सकता है। इससे बचने के लिए हमारी कॉपीराइट पॉलिसी के विरुद्ध पोस्ट न करें। जिस बात के लिए आप अधिकृत नहीं है, उसे अपने अकाउंट से हटा दें।

ट्विटर के पोस्ट को खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शेयर किया। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा -दोस्तो, आज कुछ बड़ी अजीब घटना हुई। मंत्री ने अंग्रेजी में पिक्युलियर शब्द का उपयोग किया है, जो शालीन शब्द कहा जाएगा।

ट्विटर और भारत सरकार की तनातनी पिछले एक महीने से चल रही है। मई में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस का टूलकिट बताकर एक पत्र ट्वीट किया और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। ट्विटर ने उनके पत्र को मेनिपुलेटेड (गुमराह करनेवाला) बता दिया। इसके बाद सरकार की तरफ से ट्विटर को आईटी रूल्स का पालन करने के लिए कई नोटिस दिए गए। बाद में उसे सुरक्षा देनेवाला कवच समाप्त हो गया।

दूबे जी आपका अहंकार छलक रहा है, विदाई हो जाएगी : JMM

इसके बाद ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो को लेकर था। माहेश्वरी को गाजियाबाद पुलिस ने सशरीर थाने में उपस्थित होने का आदेश दिया। माहेस्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट जाना पड़ा, जहां कल ही उन्हें अग्रिम जमानत मिली।

STET : पूरे बिहार में फैला आंदोलन, सड़क पर उतरे AISA, IYC

By Editor