लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच ट्विटर युद्ध भयावह स्तर पर पहुंच गया है. नीतीश के ट्विट का जवाब देते हुए लालू ने जनादेश का निर्मम ‘बलात्कारी’ तक कह डाला. हालांकि इस युद्ध में ना तो नीतीश ने लालू का नाम लिया है और न ही लालू ने नीतीश का.

गौरतलब है कि आम तौर पर ट्विटर पर कार्यक्रमों की तस्वीरें पोस्ट करने वाले नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्विट करते हुए लिखा था कि मानसिक संतुष्टि और रौब गांठने के लिए जेड प्लस सुरक्षा के लिए हल्ला किया जा रहा है. इसके बाद आज फिर नीतीश ने ट्विट किया और कहा कि जान की चिंता और मॉल की चिंता ही देशभक्ति है. नीतीश ने अपने दोनों ट्विट्स में लालू प्रसाद का नाम नहीं लिया लेकिन स्पष्ट तौर पर यह लालू पर हमला था क्योंकि लालू ने खुद की जेड प्लस सुरक्षा कम करने पर किसी अनहोंनी के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जिम्मेदारी आने की बात कही थी.

पढ़ें कैसे शुरू हुआ लालू नीतीश के बीच ट्विटर युद्ध 

 

नीतीश के इस ट्विट का लालू प्रसाद ने आज जोरदार तरीके से जवाब दिया और इस जवाब के लिए उन्होंने नीतीश के फार्मुले के तहत, यानी बिना नाम लिये कहा कि -क्या आप दिन-दहाड़े जनादेश का निर्मम बलात्कार करने वाले मैंडेट रेपिस्ट का मानसिक उपचार करने वाले किसी देशभक्त मनोचिकित्सक को जानते है?

इस ट्विट में जिस मानसिक उपचार करने वाले देशभक्त मनोचिकित्सक का उल्लेख किया है, समझा जाता है कि यह इशारा खुद लालू प्रसाद ने खुदके लिए किया है.

 

By Editor