UAE की प्रिंसेज ने रामदेव को कहा आतंकवादी, पतंजलि का बहिष्कार

UAE की प्रिंसेज शेख हिन्द बिन फैसल ने रामदेव को आतंकवादी कहा। पतंजलि के बहिष्कार का आह्वान। रामदेव ने मुसलमानों पर दिया था विवादास्पद बयान।

UAE (यूएई) की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में एक प्रिंसेज शेख हिन्द बिन फैसल ने रामदेव को आतंकवादी कहा है। उन्होंने पतंजलि के बहिष्कार का आह्वान भी किया है। उनके बहिष्कार के आह्वान का अन्य अरब मुल्कों पर असर पड़े या नहीं, लेकिन यूएई में पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री पर असर पड़ना तय कहा जा रहा है। मालूम हो कि पिछले हफ्ते रामदेव ने राजस्थान में एक कार्यक्रम में मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था। इस बयान के बाद उके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ है।

रामदेव ने 2 फरवरी को राजस्थान के बाड़मेड़ में एक धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाने वाली टिप्पणी की थी। रामदेव ने कहा था कि मुसलमानों के लिए इस्लाम का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ो है। इसके बाद चाहे जो करो, चाहे आतंकवादी बनो, चाहे अपराधी बनो या हिंदुओं की लड़कियां उठाओ। रामदेव के इस नफरती बयान से हंगामा हो गया। विभिन्न लोगों ने रामदेव के बयान की आलोचना की। राजस्थान में उनके खिलाफ मुस्लिमों की भावना और धार्मिक भावना पर चोट के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ है।

PM Modi ने अपने भाषण में Adani का नाम तक नहीं लिया

अब यूएई की प्रिंसेज के बयान के बाद रामदेव की इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गई है। प्रिंसेज ने रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने रामदेव को न सिर्फ आतंकवादी कहा बल्कि पतंजलि प्रोडक्ट के बहिष्कार की घोषणा भी कर दी है। अगर इस मामले ने तूल पकड़ा तो रामदेव और उनसे जुड़ी पतंजलि कंपनी के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के इस्लाम विरोधी बयान से अरब देशों में भारी विरोध हुआ था।

एलिट संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन शुरू, 50 लाख छात्रवृत्ति

By Editor