UPSC में बंगाल हिंसा पर प्रश्न, मोदी देश बर्बाद कर रहे : ममता

UPSC की परीक्षा में उम्मीदवारों से बंगाल में चुनावी हिंसा पर लेख लिखने को कहा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया बड़ा हमला।

अब तक केंद्र की मोदी सरकार पर कोर्ट, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी, विवि जैसी संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म करने और इन्हें अपने राजनीतिक हित के लिए हथियार बनाने का आरोप लग रहा था, अब पहली बार यूपीएससी परीक्षा में उम्मीदवारों से बंगाल में चुनावी हिंसा पर लेख लिखने को कहा गया। जाहिर है हर उम्मीदवार भाजपा के पक्ष में और ममता बनर्जी के खिलाफ ही लिखेगा।

जैसे ही यह मामला सामने आया बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की हर संस्था को बर्बाद कर रही है।

यह प्रश्न यूपीएससी के तहत सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की परीक्षा में पूछा गया था। उम्मीदवारों से एक प्रश्न बंगाल में चुनावी हिंसा से संबंधित था। कहा गया था कि बंदाल में चुनावी हिंसा पर 200 शब्दों में प्रतिवेदन लिखिए। यह परीक्षा चार दिन पहले रविवार 8 अगस्त को हुई। इस प्रश्न को लेकर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी ने आक्रामक रुख दिखाया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि अबतक यूपीएससी निष्पक्ष संस्था थी, लेकिन अब लगता है इसके प्रश्नपत्र भाजपा तैयार कर रही है।

दिल्ली में ‘बिहार’ हो गया, सदन में सांसदों से हाथापाई

सोशल मीडिया पर भी इस खबर पर अनेक लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सशस्त्र बलों के लिए उम्मीदवारों से ऐसा सवाल पूछने का अर्थ ही है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण होगा, जो देश के लिए ठीक नहीं है। कोई भी उम्मीदवार केंद्र की मोदी सरकार की गलतियों पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं करेगा। अगर यही पैटर्न बन गया, तो कल कांग्रेस के राहुल गांधी के खिलाफ भी प्रश्न पूछे जाएंगे, विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय दलों के खिलाफ, उनके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों के खिलाफ प्रश्न पूछे जाएंगे।

राहुल समेत 5 हजार कांग्रेसियों के ट्विटर अकाउंट बंद

By Editor