वशिष्ठ कप के सेमीफाइनल में श्याम स्टील व अंशुल होम्स

राम आशीष शर्मा ट्रस्ट द्लारा आयोजित बिहार क्रिकेट संघ से मान्यताप्राप्त वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट में आज पुल-ए का दो लीग मुकाबला हुआ।

मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती के अनुसार नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए आज पटना में खेले गए प्रथम मुकाबला में अंशुल होम्स ने बिहार मावेरिक्स को 4 विकेट से पराजित कर 4 अंक के साथ नेट रन रेट -0.298 के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रहते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया।

दूसरे और अंतिम लीग मुकाबला में श्याम स्टील नालंदा ने अतुल्यबानी मिथिला को 6 विकेट से पराजित कर अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 अंक और नेट रन रेट 1.660 के साथ पुल – ए में शीर्ष स्थान पर काबिज रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।

मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि आज अतिथि लायंस डी.वी. गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और लायंस वीणा गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और राष्ट्रीय गान के बाद प्रथम मुकाबला अंशुल होम्स और बिहार मावेरिक्स के बीच शुभारंभ हुआ।

अंशुल होम्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार मावेरिक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए अंशुल होम्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।

वशिष्ठ नारायण टूर्नामेंट में अंशुल होम्स व श्याम स्टील को जीत

जवाब में पीछा करने उतरी अंशुल उनकी टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रनों का विजयी लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से बिहार मावेरिक्स को रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। हरफनमौला खिलाड़ी गौरव कुमार को नाबाद 62 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पटना के उभरते हुए नन्हे कद के खिलाड़ी तेजस्वी चौहान ने प्रदान किया।

आज का दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और अतुल्यबाणी मिथिला के बीच खेला गया। श्याम स्टील नालंदा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल्यबाणी मिथिला ने 19.5 ओवर अपने सभी विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया और श्याम स्टील नालंदा के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्याम स्टील नालंदा की टीम 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया और अतुल्यबानी मिथिला को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए अपने पुल – ए में सर्वाधिक 6 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया।

श्याम स्टील के हरफनमौला खिलाड़ी सचिन कुमार को 64 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी व (25/02) लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। जिसे अतिथि डॉ. ए. के. नाग ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

5 अप्रैल से पुल – बी का लीग मैच खेला जाएगा। प्रथम मुकाबला प्रातः 9:00 बजे से देवराज शाहाबाद और मैजिस्टिक कोशी के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा।

8 अप्रैल को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 अप्रैल को डे- नाइट खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर :-
पहला मैच :- बल्लेबाजी
बिहार मावेरिक्स:- 180/06
ओवर :- 20
प्रशांत 35 रन, अंकित सिंह 31 रन, अश्विनी 29 रन, अर्णव किशोर 23 रन और अभिषेक प्रताप सिंह 23 रन।

गेंदबाजी:- अंशुल होम्स
मुकेश कुमार 33/03, और राशिद इकबाल 01/34

बल्लेबाजी: – अंशुल होम्स :- 181/06
ओवर :- 19.1
गौरव कुमार 62 रन नाबाद, नवनीत झा 61 रन और पुरुषोत्तम कुमार 20 रन।

गेंदबाजी:- बिहार मावेरिक्स
अरुण चौहान 32/03, प्रकाश 39/02 और अश्वनी 24/01

दूसरा मैच :- बल्लेबाजी
अतुल्यबानी मिथिला 131/10
ओवर :- 19.5
प्रकाश बाबू 37 रन, कुमार रजनीश 30 रन और परमजीत 16 रन।

गेंदबाजी :- श्याम स्टील
अभिज्ञान 27/04 और सचिन कुमार 25/02

बल्लेबाजी :- श्याम स्टील 133/04
ओवर :- 15.2
सचिन कुमार 64 रन, आशीष कुमार 22 रन और विभूति 19 रन।

गेंदबाजी :- अतुल्यबानी मिथिला
प्रकाश बाबू 20/04

By Editor