विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित, आशुतोष बने कप्तान

बीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बेंगलुरु में रेलवे की टीम से होगा।

बिहार क्रिकेट संघ ने 20 फरवरी से होनेवाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम घोषित कर दी है। टीम में 22 खिलाड़ी हैं। आशुतोष अमन कप्तान बनाए गए हैं। बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट है। विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम गठन के लिए 9 फरवरी को ओपन ट्रायल लिया गया था। उसी आधार पर मुख्य टीम की घोषणा की गई।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई ऑब्जर्वर देवांग गांधी, अभय करिजुला और बीसीए सीनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन आमिर हाशमी, सदस्य संतोष कुमार त्रिपाठी और संजय रंजन सिन्हा द्वारा गहन मंथन करने के बाद 22 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा कर दी गई।

मिलिए बिहार रणजी टीम के स्टार खिलाड़ी बाबुल से

जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं- आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उप कप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), विकास रंजन ( विकेटकीपर), अनुज राज, यशस्वी रिशव, शशीम राठौर, राहुल कुमार, सकीबुल गनी, आकाश राज, मंगल महरूर, शब्बीर खान, सूरज कुमार कश्यप, समर कादरी, विकास पटेल, रिशव राज, अपूर्वा आनंद, शशि आनंद, बंशीधर, शिवम सिंह, लखन राजा, शिव राज।

मिलिए मुश्ताक अली टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले स्टार से

सपोर्टिंग स्टाफ निम्नलिखित इस प्रकार हैं- कोच :- सैयद तारिकर रहमान, सहायक कोच:- प्रमोद कुमार, फिजियो- कुमार, अभिषेक, ट्रेनर- गोपाल कुमार, मैनेजर- अजय कुमार

वीडियो एनालिस्ट कम लाइजन:- अजीत कुमार चंदन
शामिल हैं। बिहार की टीम 13 फरवरी को बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
जहां बिहार का प्रथम भिड़ंत 20 फरवरी को रेलवे से होगी।
22 फरवरी को बिहार का दूसरा मुकाबला कर्नाटक से, 24 फरवरी को बिहार का तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश से, 26 फरवरी को चौथा मुकाबला उड़ीसा से और 28 फरवरी को पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला केरल से होगा।

By Editor