मौसम विभाग की त्राहिमाम चेतावनी, असमान से हो सकती है वज्रपात

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि एकबार फिर बिहार में भारी बारिश और वज्रपात से त्राहिमाम मच सकता है.

अभी बारिश का कहर पूरी तरह से रुका भी नहीं है कि तबतक बिहारवाशियों के लिए एक और बुरी खबर आ गई है. जीहाँ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि एकबार फिर बिहार में भारी बारिश और वज्रपात से त्राहिमाम मच सकता है. मौसम विभाग के वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार पटना ,सारन, सिवान ,मुज्ज़फरपुर , बक्सर , भोजपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात/बिजली के रूप में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न होने की चेतावनी दी है.

बाढ़ पूर्व चेतावनी का रखें ध्‍यान : अनिल

प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने को तथा जरुरत कि सभी चीजों को साथ रखने का भी निर्देश जारी किया गया है. आपको बता दें कि पिछले 5 से 7 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पुरे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे जिससे 50 से ज्यादा लोगो की मृत्यु हो गई थी .

वहीँ बात करे राजधानी पटना की तो यहाँ की हालत तो और भी बद्तर हो गई है. अभी तक लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. अभी लोग जल-प्रलय की परेशानी से उबरे भी नहीं हैं कि मौसम विभाग ने फिर बारिश और वज्रपात की चेतावनी दे दी है जिससे लोगों में और भी डर का माहौल बन गया है.

By Editor