यौन उत्पीड़न के आरोपी ने क्या कहा कि लोग कह रहे बोल दीजिए PM

यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा क्या कहा कि एक पर एक लोग कह रहे प्रधानमंत्री जी कह दीजिए।

यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहेंगे, तो वे तुरत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। अगर गृह मंत्री अमित शाह या भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कहेंगे, तो बी वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस खबर के हर वर्ग के प्रतिष्ठित व्यक्ति कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी, अब इस्तीफा देने को कह ही दीजिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बृजभूषण शरण सिंह के पीएम कहेंगे, तो इस्तीफा दे दूंगा वाले बयान पर कहा-मतलब, सब कह रहे हैं, “डटे रहो, हम तुम्हारे साथ हैं?” प्रशांत भूषण के ट्वीट के जवाम में @pawanyadav8 ने लिखा-पूर्ण आशीर्वाद है। अगर साथ नहीं होता तो FIR लिखवाने के लिए महिला पहलवानों को जो कि देश के लिए विश्व स्तर पर कई पदक जीत कर देश का मान-सम्मान बढ़ा चुकी है और देश का गौरव है उन्हें SC जाना पड़ता क्या? POSCO ACT में FIR होने के बाद भी अब तक ना तो कोई गिरफ़्तारी ना ही कोई पूछताछ, ये संभव है क्या? मजदूर नेता सूरज यादव ने लिखा-बृजभूषण शरण सिंह का नाम बदलकर अकबरूद्दीन रख कर देखो, तुरंत इंसाफ भी लो और पुलिस की तेजी भी देखो।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान पर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा कि कह दीजिये सर जी, लड़कियों के ज़ख़्म पर मरहम लगेगा।

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का एक ऑडियो वायरल है, जिसमें वे किसी पहलवान को धमकी दे रहे हैं कि वे पहलवान बनाना भी जानते हैं और बिगाड़ना भी जानते हैं।

इस बीच कई महिला खिलाड़ियों ने खुल कर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने ऐसा ही वीडियो शेयर करते हुए महिला खिलाड़ी के आरोप लिखे हैं-जूनियर महिला खिलाडियों के कमरे के सामने होटल में कमरा बुक करवाते थे बृजभूषण शरण सिंह और अपना दरवाजा खुला रखते थे” जबकि रुलबूक में यह साफ लिखा है जहां महिला खिलाड़ियों का होटल होगा उस होटल में अध्यक्ष नही रुक सकते, तो आखिर वो वहां क्या कर रहे थे।

अपने ही दांव में खुद फंस गए PM मोदी, ट्रेंड कर गया #CryPM

By Editor