बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को तीन माह का एक्सटेंशन मिला गया है. वह 28 फरवरी को रिटायर्ड होने वाले थे, मगर अब वे तीन महीने बाद मई रिटायर होंगे. अंजनी सिंह 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के अधिकारी हैं, जिन्हे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में 25 जून 2014 को देर रात मुख्य सचिव बनाए जाने की अधिसूचना जारी हुई थी.
नौकरशाही डेस्क
अंजनी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने सीएम के कई ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है. उनके नेतृत्व में दो बार मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसने रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले अंजनी कुमार सिंह का कार्यकाल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में चर्चित रहा है. वे अपने बागवानी के शौक को लेकर भी देश-दुनिया में जाने जाते हैं.