देश में शिक्षा के मामले में अंतिम निर्णय लेने के लिए बने केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की महत्वपूर्ण बैठक अगले सप्ताह मंगलवार को हो रही है, जिसमें दसवीं के बोर्ड को फिर से अनिवार्य करने एवं आठवीं कक्षा तक किसी छात्र को फेल नहीं करने की नीति को समाप्त करने के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।pra

 

 

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केब की 64वीं बैठक का उद्घाटन करेंगे, जिसमें राज्यों के शिक्षा मंत्री के अलावा प्रमुख शिक्षाविद और अधिकारी भाग लेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार नो डिटेंशन पालिसी को समाप्त करने के सम्बन्ध में विचार करने के लिए गठित उप समिति ने अपने रिपोर्ट सरकार को परसों सौंपी है जिस पर अंतिम फैसला कैबे की बैठक में लिया जायेगा।

 

गौरतलब है कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून में आठवीं क्लास तक किसी छात्र को फेल न करने का प्रावधान था, जिसके कारण पढ़ाई का स्तर गिरने की खबरे मीडिया में आ रही थी । प्रथम नामक एनजीओ ने अपनी कई रिपोर्टों में बताया था कि पांचवी कक्षा के छात्र पहली,  दूसरी कक्षा की किताबें पढ़ नहीं पाते और गणित के सवाल हल नहीं कर पाते। सूत्रों का कहना है कि सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षा में परीक्षा को अनिवार्य बनाये जाने के पक्ष में है, लेकिन हर कक्षा में लर्निंग आउट कम यानी पढ़ाई से सीखने के न्यूनतम स्तर को निर्धारित करना चाहती है, इसके लिए शिक्षा के अधिकार क़ानून में एक नियम भी बनाया जा रहा है। नो डिटेंशन पालिसी को ख़त्म करने के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षक कनून में संशोधन करना होगा और इसके लिए संसद में संशोधित विधेयक लाना होगा ,यानि अगले शैक्षणिक वर्ष से ही यह लागू हो पायेगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427