आईएसआई एजेंट और पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रंजीत के सीने में कई गंभीर राज दफ्न हैं. सुरक्षा एजेंसियां उसे हिरास्त में ले कर  पूछताछ कर रही है.

रंजीत ने आएसआई को पहुंचाये थे कई गुप्त राज
रंजीत ने आएसआई को पहुंचाये थे कई गुप्त राज

पठानकोट हमले के दो दिन पहले पंजाब के एंटी टेरोरिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) ने रंजीत को गिरफ्तार किया था. रंजीत की गिरफ्तारी के बाद ही भारतीय सुररक्षा एजेंसियों को पता चल चुका था कि आतंकी हमला हो सकता है.

रंजीत केके नामक एयरफोर्स के तकनीके सेल के इस कर्मी को भटिंडा से गिरफ्तार किया गया था.रंजीत ने कई महत्वपूर्ण और गुप्त सूचनायें फेसबुक पर सम्पर्क करने वाली दामिनी नामक महिला को शेयर किया था.

एक अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैकनॉ दामिनी नामक आईएसआई महिला भेदिया के बारे में खुद रंजीत ने ही जांचकर्ताओं को बताया था.

दामिनी के बारे में रंजीत ने बताया था कि उसने खुद को लंदन में रहने वाली एक पत्रकार के रूप में पेश किया था. रंजीत की गिरफ्तारी के दो-तीन दिनों बाद ही पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें देश के सात जवान शहीद हुए जबकि छह आतंकियों को जवानों ने मार गिराया था.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427