सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार के पूर्व सवास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में उन्हें क्लीन चिट दी है. इससे पहले सीबीआई ने भी इस मामले में तेजप्रताप को राहत दी.
नौकरशाही डेस्क
कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि राजदेव रंजन हत्याकांड में तेजप्रताप की किसी तरह की भूमिका साबित नहीं हुई है. इस हत्याकांड के एक आरोपी के साथ तेज प्रताप की तस्वीर वायरल होने के बाद हत्याकांड में उनकी संलिप्तता को लेकर सवाल खड़े हुए थे.
कोर्ट ने कहा कि उनके द्वारा कोई अपराधिक कार्य नहीं किया गया है. इसके साथ ही अब पत्रकार हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ और जावेद के साथ वायरल हुई तेजप्रताप की तस्वीर के मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. बता दें कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को कर दी गई थी. राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने कुल छह लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया है जिसमें कुख्यात लड्डन मियां भी शामिल है.