पटना हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राजद के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर यादव ने साक्ष्य से छेड़-छाड़ किया तो उनकी जमानत दोबारा रद्द की जा सकती है.rjd-mla-surrender_650x400_41457616805

 

नवादा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजवल्लभ यादव नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी हैं. उन पर नालंदा की एक नाबालिग लड़का से रेप करने का आरोप लगा था. पुलिस ने आरोप को सही पाया था. हालांकि यादव का कहना था कि उन्हें फंसाया गया, उन्हें शुक्रवार को जमानत दी गयी.

राजबल्लभ यादव ने मामले में वारंट जारी होने के बावजूद जब पुलिस के सामने आने से इनकार कर दिया था, तब कोर्ट के आदेश से उसके घर की कुर्की-जब्ती कर ली गई थी. इसके अलावा उसके नाम से जारी हथियारों के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया था. पुलिस ने नवादा जिले में उनकी पत्नी के नाम से खनन के पट्टों को भी रद्द कर दिया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464