भाकपा माले ने मुसलमानों को टरकाया,19 में दिया मात्र 3 टिकट

सीपीआई एमएल ने जारी की सभी 19 प्रत्याशियों की सूची. गठबंधन के साथ चुनाव लड़ते हुए उसे कुल 19 सीटें मिली हैं.

बिहार में मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत है. पर भाकपा माले ( CPI ML) ने मात्र 3 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार दिया है. इस तरह यह करबी 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बनती है. जबकि कम से कम चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना चाहिए थे.

नीचे भाकपा माले के प्रत्याशियों की सूची दी जा रही है.

पालीगंज- संदीप सौरभआरा- क्यामुद्दीन अंसारीअंगिआव- मनोज मंजिलतरारी- सुदामा प्रसादडुमाराव- अजित कुमार सिंहकाराकाट- अरुण सिंहअरवल- महानंद प्रसादघोसी- रामबलि सिंह यादव

भोरे- जितेंद्र पासवानजीरादेई- अमरजीत कुशवाहादरौली- सत्यदेवदरौंदा- अमरनाथ यादव
दीघा- शशि यादवफुलवारी शरीफ- गोपाल रविदास

सिकटा- वीरेंद्र गुप्ताऔराई- आफ्ताब आलमबलरामपुर- महबूब आलमकल्याणपुर- रंजीत राम
वारिसनगर- फूलबाबू सिंह

देखिए राजद उम्मीदवारों की सूची

जदयू ने भी जारी कर दी सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*