यह नीतीश सरकार पर मनु महाराज का जादू  ही जिन्हें मात्र 11 महीने के अंतराल के बाद दोबारा पटना के एसएसपी की कमान फिर सौंप दी गयी है.manu-maharaj

महाराज को पटना के एसएसपी पद से आखिरी बार तब हटाया गया था जब पटना के गांधी मैदान में भगदड़ के कारण अनेक लोगों की जानें चली गयी थीं. गत वर्ष अक्टूबर में महाराज को पटना से हटा कर दरभंगा का एसएसपी बनाया गया था. लेकिन वहां से उन्हें गया ट्रांस्फर किया गया और फिर गया से कुछ महीनों में ही 27 सितम्बर को पटना का एसएसपी बना दिया गया है.

मनु महाराज 2005 बैच के आईपीएस हैं. उन पर नीतीश कुमार के भरोसे का आलम यह है कि वह उन्हें हर संकट की घड़ी में याद करते हैं. और यह भी सच है कि महाराज अक्सर उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं.

इस ट्रांस्फर में पटना के एसएसपी विकास वैभव को ट्रांस्फर करते हुए पूर्णिया का एसपी बना दिया गया है. जबकि निशांत कुमार जो अब तक पूर्णिया के एसपी थी, को मनु महाराज की जगह गया भेजा गया है.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464