मकान पर ताला, सड़क पर मालिक

मुरादाबाद में धर्म के नाम पर इस गुंडगर्दी की दास्तान पढ़ कर इंसानियत भी शर्मा जाये पर शासन, प्रशानस और समाज के बुद्धिजीवी तबका की खामोशी हैरत में डालने वाली है.

मकान पर ताला, सड़क पर मालिक
मकान पर ताला, सड़क पर मालिक

वसीम अकरम त्यागी की कलम से

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम परिवार मकान खरीदता है, मकान  के एक कौने पर छोटा सा मंदिर है उस मंदिर से न तो मुसलमान परिवार को कोई आपत्ति है और न ही किसी मौहल्ले वाले को.

मगर भाजपा पार्षद बिट्टू शर्मा इस पर आपत्ति जताते हैं. उनका तर्क होता है कि यह ब्राहम्णों का मोहल्ला है और इसमें मुसलमानों को नहीं रहने दिया जा सकता।

 

यह बातें डेढ़ साल पहली है, विवाद होता है पुलिस आती है, मीडिया भी आता है। विवाद चलता रहता है औऱ फिर उस मकान को मंदिर संपत्ती बताकर उस पर मुकदमा कर दिया जाता है। मकान बेचने वाली शशि प्रभा शर्मा कहती है कि “पहले ये मकान दूबेजी के पास था, फिर उनसे एक सरदारजी ने ख़रीदा और उन सरदार जी से हमने. तब तक तो किसी को कोई दिक्क़त नहीं हुई लेकिन जब अब एक मुसलमान ने ये मकान ख़रीद लिया है तो सब विवाद कर रहे हैं.”

तीन बार बिका मकान

तीन बार ये मकान बेचा गया तब किसी ने नहीं कहा कि मंदिर की संपत्ती है मगर जब मुसलमान ने खरीद लिया तो कह दिया गया कि मंदिर की संपत्ती है और मकान पर ताला लटका दिया गया। मगर जिस शहाना ने मकान खरीदा था वह तो सड़क पर आ गई, जिसने बरसों पाई पाई जोड़कर इस मकान को चालीस लाख रुपये में खरीदा था उसे क्या मिला ?

 

 

मकान बेचने वाली शशि प्रभा कहती हैं कि ‘विवाद के पीछे राजनीति है’ बीते 27 साल में जब इस मकान को हिन्दू, सिख समुदाय ने खरीदा था तब वह मंदिर की संपत्ति नहीं थी मगर जैसे ही मुसलमान ने मकान खरीदा तो वह मंदिर की संपत्ति हो जाती है। अजीब है ना ?

 

क्या उस भाजपाई पार्षद से पहले किसी को नहीं मालूम नहीं था कि जिस जमीन पर मकान का निर्माण किया जा रहा है वह मंदिर की संपत्ति है ? दरअस्ल यह धर्म की आड़ में , गुंडागर्दी है। पहले कहा गया कि ब्राह्मणओं का मौहल्ला है मुसलमान नहीं रह सकते, यह तब कहा गया जब मकान बेचने वाली शशि प्रभा शर्मा खुद ब्राह्म्ण हैं। मकान बेचने वाली शशि प्रभा को कोई आपत्ति नहीं है मकान खरीदने वाली शहाना को भी आपत्ति नहीं है, आपत्ति भाजपा के ‘नेता जी’ को है। कोई भी मकान जो बीते 28 साल में मंदिर की संपत्ती नहीं हुई वह रातों रात मंदिर की संपत्ति कैसे हो सकती है ?

 

गूंगा बहरा मीडिया

 

मकान का मामला अब अदालत में है, मगर वह परिवार तो अपना सबकुछ गंवा चुका है जिसने मकान खरीदा था, न तो उसे मकान मिला और न ही वह रकम वापस मिली जो उसने मकान के एवज में चुकाई थी।

आपको याद होगा कैराना में भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने पलायन का मुद्दा उठाकर तमाम देश का ध्यान कैरान पर केन्द्रित कर दिया था। भाजपा बताना चाहती थी कि मुसलमानों की दबंगई की वजह से हिन्दुओं ने कैराना से पलायन कर लिया है, इस प्रकरण में मीडिया का एक हिस्सा तो भाजपा से भी आगे निकल गया था उसने कैराना को ‘कश्मीर’ बताया था। मगर वही मीडिया, वही भाजपा मुरादाबाद पर गूंगे का गुड़ खाकर बैठ जाते है।

हिंदू समाज की जिम्मेदारी

क्या इस देश में ऐसा भी कोई कानून है जिसमें हिन्दुओं के मौहल्ले में मुसलमानों को नहीं रहने दिया जा सकता ? अगर नहीं है तो फिर खुले आम इस तरह के ऐलान करने वाले लोगों पर कार्रावाई क्यों नहीं की जाती ? क्या किसी भी संपत्ति को मंदिर की संपत्ति बताकर उस पर कब्जा किया जा सकता है ? मगर ऐसा हुआ है, और हो रहा है, सबके सामने हो रहा है, क्या हिन्दू समाज की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वे इस तरह के पाखंडी लोगों का बहिष्कार करें। जो धर्म की आड़ में अपनी सियासत चमका रहे हैं।

 

 

शासन, प्रशासन इस घटना पर मौन क्यों है ? प्रशासन के पास और शासन के पास इस प्रकरण पर सिर्फ एक पंक्ति है जिससे आसानी से पल्ला झाड़ लेते हैं कि ‘मामला अदालत मे है’ मामला ही तो अदालत में है मगर जिसने पैसा खर्च करके इस मकान को रहने के लिये खरीदा था वह तो सड़क पर है। सरकार को चाहिये कि जब तक अदालत का फैसला नहीं आता है तब तक या तो उस परिवार को उसी मकान में रहने दिया जाये या पीड़ित परिवार को उसकी रकम लौटाये अगर यह भी संभव नही है तो फिर उस परिवार को रहने के लिये उतनी ही कीमत का मकान दे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427