एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम इंजीनियिरंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के ध्यान और एकाग्रता पर एक नये प्रायोगिक कक्षा एलिट मेडिटेशन के तहत रिद्मिक एक्शन श्रृंखला के दूसरे फेज का आयोजन कर रहे हैं.

एलिट मेडिटेशन के तहत ध्यान पर आधारित तीन घंटे का कोर्स का आयोजन  रविवार को एलिट इंस्टिच्यूट के बोरिंग रोड कार्यालय के पास एक होटल के शांत वातावरण में किया जायेगा.  इसमें इंस्टिच्यूट के छात्रों के अलावा  अन्य इच्छुक व्यकत्ति भी शामिल हो सकता है.

इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि ध्यान स्वंय से साक्षात्कार की अनुभूति है. जबतक हम स्वयं को नहीं पहचान लेते तब तक हम अपनी योग्यता का आंकलन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कम्पिटेटिव परीक्षा के साथ साथ 10वी और 12वी के छात्रों के लिए यह कक्षा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि  रिद्मिक एक्शन से उनमें आत्मविश्वास जागृत करने की प्रेरणा मिलती है.

नवम्बर के अंतिम सप्ताहा में श्री गौतम ने ध्यान पर आधारित रिद्मिक एक्शन का सफल आयोजन कर चुके हैं जिसे युवाओं ने काफी सराहा था. श्री गौतम ने बताया कि छात्रों की लगातार मांग पर उन्होंने इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी का आयोजन किया है.

कार्यक्रम

Date: 10th

Dec.2017(Sunday)

 

Time: 9:30 A.M. to 2:00 P.M.

Venue: Hotel Matry Inn, Opposite ELITE Institute,
Sahdeo Mahto Marg, Boring Road, Patna.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464