भोला सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं

शत्रुघ्न सिन्हा को गद्दार बता कर भाजपा नेता सुशील मोदी बुरी तरह घिर गये हैं. बेगुसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि वह अहंकार में डूबे हुए हैं.

भोला सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं

इतना ही नहीं भोला सिंह ने मांग की कि केंद्रीय नेतृत्व को सुशील मोदी के खिलाफ कार्रवाई करे.

पढ़ें- सुशील मोदी ने शत्रुघ्न को गद्दार शत्रु कहके अपना सम्मान गंवा दिया

गौरतलब है कि भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर कहा था कि (सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद के परिवार पर आरोप लगाने के मद्देनजर कहा था कि आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की जगह सकारात्मक और रचनात्मक राजनीति होनी चाहिए. इसके जवाब में सुशील मोदी ने ट्विट कर उन्हें गद्दार शत्रु तक कह डाला और उन्हें पार्टी से निकालने की मांग कर डाली.

मोदी के इस बयान के बाद भाजपा के अंदर बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बेगुसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने कहा कि सुशील मोदी होते कौन हैं शत्रुघ्न सिन्हा को दल से निकालने की बात करने वाले. भोला ने कहा कि सुशील मोदी अहंकार में डूबे हुए हैं. भोला सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जो भी कहा वह एक कलाकार का बयान है और सभी को उनके बयान को गंभीरता से लेना चाहिए.

उधर सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को घेरने के बयान के बाद उस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464