उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम लोग परेशान हैं और केन्द्र को रोक लगाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी । श्री यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार को नोटबंदी का निर्णय लेने से पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, क्योंकि 50 दिन बच्चे दूध के बिना कैसे रहेंगे । सरकार के इस निर्णय से आम लोग पूरी तरह से परेशान हैं ।tej
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से परेशान लोग आपस में ही उलझ रहे हैं । उन्होंने कहा कि गरीबों के खाते में रुपया नहीं गया तब यह उनका फर्जीकल स्ट्राइक होगा । नोटबंदी के बाद जब जनता नाराज हुयी तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इमोशनल भाषण दे रहे है और मजबूरन उन्हें 50 दिन का समय मांगना पड़ा है ।  श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज लोक संवाद कार्यक्रम में विपक्ष के शामिल नहीं होने पर कहा कि शराबबंदी के मामले में विधानसभा में समर्थन देने के बाद भी विपक्ष अब मुकर गया है । विपक्ष अपनी बात पर कभी कायम नहीं रहता । उन्होंने कहा कि लोक संवाद में आये जरुरी सुझाव को सरकार देखेगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427