अंखफोड़वा अस्पताल के पीड़ितों को बिहार सरकार द्वारा मिलेगा मुआवजा
मुजफ्फरपुर स्थित आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंख गंवाने वालों को बिहार सरकार मुआवजा देगी। इस संबंध में प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार विचार कर रही है।
गौर तालाब है कि आई हॉस्पिटल में मोटियाबिंद के 65 मरीजोंबक मुफ्त ऑपरेशन किया गया था।
इनमें 15 लोगोंबकी की रोशनी चली गई। अनेक लोगों में इतना इंफेक्शन था कि उनकी आंख निकालनी पड़ी।
राज्य में अबतक 15 व्यक्तियों की एक आंख निकाली जा चुकी है। कुल 65 व्यक्तियों का एक दिन में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हॉस्पिटल मामले के पीड़ितों को आवश्यकता होने पर दिल्ली के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भी भेजने का निर्देश दिया है। सरकार पहले ही सभी पीड़ितों का नि:शुल्क इलाज कराने की व्यवस्था कर चुकी है। इसी के तहत मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए पटना लाया गया है। अभी नौ मरीजों का इलाज आईजीआईएमएस, पटना में हो रहा है