भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेला में बिहार पवेलियन को इस वर्ष के लिए गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ है यह मेला नयी दिल्ली में 14 नवम्बर को शुरू हुआ और 27 नवम्बर तक चलेगा.
बिहार के उद्योग मंत्री भीम सिंह ने इस अवसर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले 31 वर्षों में यह पहला अवसर है जब बिहार को यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
उद्योग मंत्री भीम सिंह ने इस उपलब्धि के लिए तमाम बिहारवासियों,विभाग के अधीकारियों-कर्मचारियों तथा इस कार्य से जुड़े सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई दी है.
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 1983 से हरेक वर्ष आयोजित किया जाता है. इस मेले का उद्देश्य पारस्परिक व्यावपार को बढ़ावा देना है.
इस वर्ष 14 नवम्बर को इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया. उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह व्यापार मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाइयों को आपसी जुड़ाव का अवसर देता है.