दुर्गा पूजा  व दीपावाली के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है तो टिकट ब्‍लैक करने वालों का कारोबार भी चमक उठा है। उधर पूजा पंडालों में भी आरती के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंच रहे हैं।

 

पूजा पर टिकटों की कालाबाजारी

विभिन्न हिस्सों से उत्तर बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में अब नो रूम है। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। चार अक्टूबर तक ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। त्योहार के मौके पर घर लौटने वालों को निराश होना पड़ रहा है। 17 नवंबर तक उत्तर बिहार से दिल्ली समेत कई मार्गों को जाने वाली सभी ट्रेनों में जगह नहीं है। 17 नवंबर तक वेटिंग की संख्या दो सौ से ऊपर है। तत्काल टिकट के खेल पर अंकुश नहीं लगने के कारण यात्रियों को तत्काल टिकट काउंटर से मिल नहीं पा रहा है। ट्रेंने फुल होने के कारण आने और जाने के लिए यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली, कोलकाता आदि जगहों के लिए कम से कम आधा दर्जन और ट्रेनों की आवश्यकता है। उधर, ट्रेनों में नो रूम की स्थिति से दिल्ली के लिए लगभग पांच सौ रुपये में मिलने वाला स्लीपर क्लास का टिकट भी डेढ़-डेढ़ हजार रुपये में मिल रहा है। – हिन्‍दुस्‍तान

 

आरोपी नामांकन कर हुआ फरार

छपरा व्यवहार न्यायालय में बम विस्फोट कर गवाह व सूचक की हत्या का प्रयास किये जाने के मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस जहां पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश तथा कोलकाता की खाक छान रही है, वहीं, इस मामले के एक अभियुक्त द्वारा गड़खा प्रखंड परिसर में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड परिसर में अंचल गार्ड व स्थानीय थाने की पुलिस नामांकन के दौरान हर स्थिति व परिस्थिति से निबटने के लिए मौजूद थी, फिर भी चर्चित कांड का एक अभियुक्त अपना नामांकन कर वहां से आराम से चला गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। मिली जानकारी के अनुसार, न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा बसंत निवासी जमादार राय शुक्रवार को पैक्स चुनाव में नामांकन करने के लिए गड़खा प्रखंड परिसर पहुंचे और 11 बज कर आठ मिनट पर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर आराम से चलते बने। उसके चले जाने के बाद पुलिस हरकत में आयी, तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। – प्रभात खबर

 

कृषि मेले में 14 करोड़ का बिजनेस

गया के नगर प्रखंड के विघटित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला का समापन किया गया। मेला से पूर्व किसानों ने आन लाईन आवेदन जमा कराया था। कृषि यांत्रिकीकरण के तहत सबसे ज्यादा 3784 आवेदन किसानों के द्वारा ऑन लाईन किया गया। दूसरे स्थान पर रहे समस्तीपुर में मात्र 2612 ही आवेदन प्राप्त हुए। परन्तु, किसानों को समय पर स्वीकृति पत्र देने में मात्र गया जिला ही सफल रहा। ससमय स्वीकृति पत्र निर्गत करने के कारण ही कृषि यात्रिकीकरण मेला काफी सफल रहा। जहां पहले दिन 10 करोड़ के कृषि यंत्र बिके। वही दूसरे दिन भी लगभग 4 करोड़ से भी ज्यादा मूल्य के यंत्रों की बिक्री हुई। – जागरण

 

आरती में उमड़ रही भीड़

राज्‍य में ज्यों-ज्यों शारदीय नवरात्र की तिथि आगे बढ़ रही है। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। सुबह में जहां प्रतीक पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है, वहीं शाम को दीप दान देने के लिए पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ रही है। दीप दान के समय पूजा पंडालों की शोभा देखते ही बनती है। एक साथ जलाए जा रहे हजारों की संख्या में दीप से मन में आस्था के भाव का उदय होता है। इन दिनों पूजा पंडालों में सजावट का काम चल रहा है। माता व अन्य देवों की प्रतिमाओं के सजाने का काम अब अंतिम चरण में हैं। पूजा पंडालों में गूंज रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण आध्यात्मिक हो गया है।- जागरण

 

अखबारी दुनिया हमरा नया कॉलम है. इसमें हम अखबारों की हाशिये की खबरों को प्रमुखता देते हैं. आप अपने सुझाव या खबरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464