राज्‍य में अब खुद एसपी व मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं तो कानून व्‍यवस्‍था के नाम पर सवाल उठना स्‍वाभाविक है।

 

अज्ञात बीमारी से सात की मौत

अररिया के रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूरब चिरवा रहिका गांव में अज्ञात बीमारी से एक सप्ताह में सात बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं। गांव में लगातार हो रही मौत से ग्रामीण सहमे हैं।  अकेले गांव के गुलाब ऋषिदेव के घर में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है। इधर, महादलित टोले में हो रही इस बीमारी से मौत की सूचना के बाद सिविल सर्जन बीके ठाकुर ने महामारी विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्देश दिया है। सीएस ने बताया कि रानीगंज रेफरल अस्पताल की एक टीम गांव पहुंच गई है और बीमार बच्चों का इलाज कर रही है। – भास्‍कर

 

मंत्री की गाड़ी फूंकी

सासाराम के  जिले के ताराचंडी धाम में पवन सिंह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल में लोगों ने कला-संस्कृति मंत्री विनय बिहारी की अम्बेस्डर फूंक दी। भीड़ ने जमकर पथराव किया, जिससे मंत्री समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मंत्री, पवन सिंह समेत अन्य कलाकारों व अफसरों को काफी मशक्कत के बाद वहां से सुरक्षित निकाला गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सोमवार की देर रात पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान एसपी पर कुर्सी फेंके जाने से विवाद शुरू हुआ। भीड़ के बीच से किसी ने आगे बैठे एसपी चंदन कुशवाहा के ऊपर कुर्सी फेंक दी। इसके बाद बॉडीगार्ड ने भीड़ पर लाठी चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोग उग्र हो गए। – भास्‍कर

 

नियमित करें व्‍यायाम

मोतिहारी के शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. परवेज ने कहा कि अगर नियमित व्यायाम, नशापान से परहेज व संतुलित भोजन किया जाता है तो काफी हदतक हृदय रोग से बचा जा सकता है। वे विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सोमवार को अपने अस्पताल परिसर में आयोजित हृदय जांच शिविर सह गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में अधिकांश बीमारियां प्रदूषण व अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण बढ़ रही है। इसलिए इसपर जन जागरुकता की सर्वाधिक जरूरत है। इस मौके पर 200 रिक्शा चालकों के हृदय रोग की जांच भी की गई। साथ ही हृदय रोग के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने के लिए एक स्लोगन लिखा हुआ टीशर्ट भी वितरित किया गया।– प्रभात खबर

 

हादसा टला

बिहारशरीफ में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बाल बाल बच गए। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय हरनौत में पहुंचे पूर्व सीएम के पास लगा पंखा अचानक गिर गया। हालांकि हादसा उनके आने से दस मिनट पहले हुआ। इसके बाद पंडाल में और लगे दो पंखे को आनन-फानन में तत्काल खोलकर हटाया गया। सूत्री की मानें तो यदि पूर्व सीएम के रहते यह घटना घटित होती तो बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।– जागरण

 

अंबेदकर की देन

गया जिले के बेलागंज में स्‍पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि भाग्य और भगवान के सहारे हमलोग पद पर नहीं है। आज पद पर है तो बाबा भीमराव अम्बेदकर की देन है। दशरथ माझी सेवा संस्थान द्वारा इमलियाचक में नि:शुल्क पौधा वितरण सह मगही झुमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि जितने भी दलित और महादलित के लोग पद पर हैं, वह अपने भाग्य या भगवान के सहारे नहीं हैं, बल्कि बाबा भीमराव अम्बेदकर की देन है कि आज हमलोग बड़े-बड़े पदो पर आसीन है। उन्होनें कहा कि नरसंहार की पहली घटना महादलितों के साथ हुई, जिसमें तीन महादलित परिवार के लोगों की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया था। – जागरण

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427