राज्य कई तरह की समस्याओं और संभावनाओं से जूझ रहा है। एक ओर जाति पूछ कर युवक की आंख फोड़ दी जा रही है तो दूसरी सांसद चिडि़याघर में झाड़ू लगा रहे हैं।
जाति पूछ कर फोड़ी आंख
सोमवार रात पुलिस ने एक दलित युवक की आंख फोड़ दी। दोस्तों के साथ खरीदारी के लिए आए सूरज पासवान से पुलिस की क्विक मोबाइल टीम ने उसका नाम व जाति पूछ अचानक उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब सूरज ने उन्हें पहचानने की कोशिश की तो आंख पर भी डंडा चला दिया। पुलिस टीम में खुद थानेदार अरविंद कुमार रजक एक एसआई मनोज कुमार के साथ थे। डॉक्टरों का कहना है कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि वह अब दोबारा देख पाएगा या नहीं। डंडे की चोट से सूरज के दाहिने आंख में ब्लड सप्लाई करने वाली नली फट गई है। खाजेकलां थाने के थानेदार का कहना है कि सूरज बाइक से गिर गया था। बाइक के हैंडल से उसे यह चोट लगी है। – भास्कर
पहली ग्राहक बनीं सुनीता
पटना नगर निगम में ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा होना शुरू हो गया है। भागवत नगर, जनता नगर कॉलोनी गौरी कॉटेज में रहने वाली सुनीता सिन्हा ऑनलाइन टैक्स जमा करने वाली पहली ग्राहक बनी हैं। उन्होंने खुद ही घर बैठे पांच से सात मिनट में ऑनलाइन टैक्स जमा किया। अब कोई भी व्यक्ति कभी भी ऑनलाइन टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा एक अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग दशहरा बाद नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इस बीच ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा लोगों को मिलती रहेगी। ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा 40 से अधिक बैंकों के माध्यम से डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।– भास्कर
छुट्टियों का पैकेज तैयार
दुर्गा पूजा की छुट्टियां इस बार पैकेज में मिली हैं। दशहरा शुक्रवार को है और इसके अगले दिन शनिवार-रविवार यानी दो दिन की और छुट्टी। इनका भरपूर मजा लेने के लिए पटनाइट्स निकलने लगे हैं। कोई अपने गांव जा रहा है तो कोई किसी दूसरी जगह। ट्रेनों व बसों में भारी भीड़ नजर आने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट से दोगुनी संख्या बगैर आरक्षण के सफर करने वाले यात्री लद कर आ रहे हैं। सूबे के अन्य शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सभी ट्रेनें ठसाठस भरी हैं। इन दिनों पटना जंक्शन के हर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ दिख रही है। कुछ ऐसा ही बस डिपो पर भी दिख रहा है। आम दिनों में खाली चलने वाली परिवहन निगम की बसें भी फुल जा रहीं हैं। निजी बस मालिक तो इन दिनों छत पर यात्रा करने वालों या बीच के किसी शहर तक जाने वाले यात्रियों से भी पूरा किराया वसूल रहे हैं। – जागरण
रिकार्ड बिजली मिली पूरे बिहार को
मंगलवार को बिहार को रिकॉर्ड बिजली मिली। सूबे को बिना किसी कटौती के 2722 मेगावाट बिजली सप्लाई हुई। कंपनिया दिसंबर माह तक इस आकड़े को तीन हजार मेगावाट के पार पहुंचाने का प्रयास कर रहीं हैं। विद्युत कंपनियों को अब तक सबसे अधिक 2595मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई थी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की एमडी पलका साहनी ने मिशन 1700 तैयार किया है। मंगलवार को साउथ बिहार कंपनी को 1640 मेगावाट तथा नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 1082 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई। विद्युत कंपनी के प्रवक्ता हरेराम पाडेय ने बताया कि शीघ्र ही 3000 मेगावाट बिजली आपूर्ति नियमित रूप से विद्युत कंपनी करने लगेगी। जागरण
चिड़ियाघर में सीपी ठाकुर ने चलाई झाड़ू
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने संजय गांधी जैविक उद्यान में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू चलाई। उनके साथ विधायक रामेश्वर चौरसिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्यान के गेट संख्या दो के अंदर और बाहर की सफाई की गई। इस मौके पर सीपी ठाकुर ने कहा कि पटना वासी अपने घर के आसपास सफाई करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल खुद सड़क पर झाड़ू चलाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां की विधानसभा में गंदगी का अंबार है। कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाए और उसे साफ सुथरा रखा जाए। – जागरण