मुलायम सिंह द्वारा फोन पर धमकी दिये जाने का टेप सार्वजनकि करने वाले आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है.
टाइम्स नाउ के मुताबिक अखिलेश सरकार ने ठाकुर को सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया है।
गौरतलब है कि मुलायम का ऑडियो टेप जारी करने के दूसरे दिन ही उन पर दिसम्बर के एक मामले में रेप का केस दर्ज किया गया था. ठाकुर ने मुलायम सिंह का टेप सार्वजनिक करने के बाद अपनी जान को खतरा बताया था. उधर रेप के मामले को मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट करार देते हुए ठाकुर ने उस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग थी साथ ही वह इस मामले को ले कर सोमवार को गृहमंत्रालय के अफसरों से मिले और उनसे भी कहा कि ममले की जांच सीबीआई से करायी जाये.
अमिताभ होम मिनिस्ट्री में असिस्टेंट सेक्रेटरी अनंत कुमार सिंह से मिले और खुद के साथ-साथ पत्नी और सोशल ऐक्टिविस्ट नूतन ठाकुर के लिए भी सुरक्षा की मांग की। अमिताभ ने बताया था कि मुलायम ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है इसलिए उन्होंने सुरक्षा मांगी है।
दूसरी तरफ अमिताभ के खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे की जांच यूपी पुलिस ने तेज कर दी है.