दिवाली और छठ पर हजारों की संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से बिहार आने वालों के लिए छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का रेलवे ने ऐलान किया है. इनमें से एक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.rail

एसी पूजा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने दिल्ली से पटना तक के लिए एक अतिरिक्त एसी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04440-39 नंबर की एसी सुपरफास्ट ट्रेन 1 व 3 नवंबर को दिल्ली से 22.40 बजे पटना के लिए चलेगी। दूसरे दिन यह ट्रेन 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह 2 एवं 4 नवंबर को पटना जंक्शन से 15.30 बजे खुलकर 6.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

जयनगर से बेंगलुरु: सुविधा एक्सप्रेस

 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि जयनगर से बेंगलुरु के लिए 82531-32 सुविधा एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जयनगर से यह 15 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 18.20 बजे खुलेगी।

इसी तरह बेंगलुरु-पटना सुविधा एक्सप्रेस 18 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी। प्रत्येक शुक्रवार को बेंगलुरु सिटी से यह रात में 11.30 बजे खुलकर सोमवार को पटना जंक्शन होते हुए बरौनी होकर जयनगर तक चलेगी।

 

कटिहार- जालंधर

ट्रेन संख्या 05717-18 कटिहार-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से कटिहार से प्रत्येक गुरुवार को एवं शनिवार को जालंधर से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04446-45 आनंद विहार भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 1 नवंबर को 11.5 बजे चलकर 7 बजे सुबह भागलपुर पहुंचेगी।

 

भागलपुर से यह 2 नवंबर को चलकर दूसरे दिन 5 बजे सुबह आनंद विहार पहुंचेगी। 04448आनंदविहार-गया जनसाधारण एक्सप्रेस 2 नवंबर को चलकर 3.40 बजे सुबह गया पहुंचेगी। 04450-49 कटिहार-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा।

 

आनंद विहार टर्मिनल पटना जनसाधारण एक्सप्रेस

 

ट्रेन संख्या 04468 आनंद विहार टर्मिनल पटना जनसाधारण एक्सप्रेस 1 नवंबर को दोपहर 1:10 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी की दिशा में 04467 पटना आनंद विहार स्पेशल 2 नवंबर को पटना से शाम 4:00 बजे चलकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय पोस्ट ऑफिस दिया जाएगा।

 

ट्रेन संख्या 04470 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर जनसाधारण एक्सप्रेस 1 नवंबर को रात को 11:30 पर आनंद विहार से रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन रात 11:45 पर जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04471 जयनगर आनंद विहार स्पेशल 3 नवंबर को जय नगर से सुबह 8:30 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा में रोका जाएगा।

आनंद विहार टर्मिनल दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 04478 आनंद विहार टर्मिनल दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस 4 नवंबर को आनंद विहार से शाम 4:40 पर रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन शाम को 3:00 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04477 दरभंगा आनंद विहार स्पेशल 5 नवंबर को 6:15 पर दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी और समस्तीपुर में रुकेगी।

नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 094472 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस 2 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11:00 बजे रवाना होगी अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंच जाएगी वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04471 पटना से 3 नवंबर को शाम 4:00 बजे रवाना होकर अगले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464