सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उनकी उम्रसीमा में दो साल की छूट दे ही दी है, परीक्षा के लिए अतिरिक्त दो मौके का ऐलान पहले ही हो चुका है.
सरकारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी अखिल भारतीय सेवाओं में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में अगले दो साल तक के लिए छूट तो मिलेगी ही, साथ ही दो अतिरिक्त अवसर भी दिए जाएंगे. केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही 2014 में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त अवसर दिए जाने को मंजूरी दी थी.इस राहत के बाद अभ्यर्थियों को अब 32 साल की उम्र तक परीक्षा देने की छूट होगी और छह बार प्रयास कर सकते हैं. फिलह परीक्षा में बैठने के लिए 30 साल की उम्र तक चार अवसर ही मिलते हैं.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, एससी व एसटी अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 35 से बढ़ाकर 37 कर दी गई है. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अब 33 के बजाय 35 साल तक परीक्षा में बैठ सकेंगे.