पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने देश के हिंदुओं को विश्वास दिलाया है कि अगर उन पर जुल्म होता है और जुल्म करने वाला मुसलमान है तो वह हिंदू बिरादरी के साथ खड़े होंगे.
बीबीसी उर्दू के रेयाज सुहैल के अनुसार कराची के एक स्थानीय होटल में दिवाली के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि यह इनकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई जुल्म का शिकार हो चाहे वह किसी समुदाय से हो तो वह उसकी मदद करें.
उन्होंने कहा कि जब भी आपके ऊपर जुल्म होगा तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. मेरा मजहब यही सिखाता है और सिर्फ इस्लाम नहीं हर मजहब यही सिखाता है कि जालिम का नहीं जिस पर जुल्म हो रहा है उसका साथ दो.
नवाज शरीफ ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अगले जनम् में हिसाब किताब होता है लेकिन पहला हिसाब किताब तो इसी दुनिया में होता है. अगली दुनिया में तो दूसरा हिसाब किताब होता है.