राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का आज का प्रेस कांफ्रेंस इस बात का दस्तावेजी सबूत है कि जब किसी व्यक्ति का राजनितिक चिंतन दिवालियेपन की हदें पार कर जाए तो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं में भी वह खामियां खोजने में जुट जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में राजनीतिक हैसियत खो चुके सुशील मोदी एक बार फिर से झूठ और अफवाह को ढाल बनाकर 2018 में विधान पार्षद की सदस्यता येन केन प्रकारेण हासिल करना चाहते हैं। श्री झा ने कहा कि आशियाना होम्स लिमिटेड और आशियाना लैंडक्राफ्ट रियलिटी लिमिटेड की निष्पक्ष जांच करायी जाए तो सुशील मोदी की जांच के दायरे में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ों रूपये की मनी लॉड्रिंग की दो शुरूआती मिसाल है, लेकिन मोदी उस पर आपराधिक चुप्पी साधे बैंठे हैं। सुशील मोदी का राजनीतिक उत्थान और इन कंपनियों के बढ़ते कारोबार का सीधा रिश्ता है। श्री झा ने श्री मोदी पर टिकट देने के एवज में करोड़ों रुपये लेने के आरोप लगाए हैं।