भारतीय प्रशासनिक सेवा (1975) के अधिकारी अचल कुमार जोति ने आज भारत के 21वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाला लिया. उन्होंने निर्वतमान निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद ये पद संभाला.
नौकरशाही डेस्क
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अचल कुमार जोति ने चुनाव आयोग की प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि चुनाव आयोग देशभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, विस्तृत और विश्वसनीय चुनाव संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग ‘सभी मतदाताओ से मतदान करने’ के अपने अभियान को सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग विधानसभा और संसदीय चुनाव सपन्न कराने के लिए ई-सुशासन के प्रचार के प्रति सक्रियता जारी रखेगा.
उल्लेखनीय है कि जोति ने 13 मई 2015 से चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु,पुद्दुचेरी, उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधान सभा चुनावों का सफलता पूर्वक संचालन किया. जोति को जन प्रशासन के क्षेत्र में 42 वर्ष का गहरा अनुभव प्राप्त है.