बिहार के  उर्दू अखबार कौमी तंजीम के सम्पादक के जनाजे की नमाज गुरुवार को पटना के अंजुमुन इस्लामिया हाल में अदा की गयी. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत हजारों लोगों ने मरहूम फरीद का आखिरी दीदार किया.AJMAL

इस अवसर पर लगातार बारिशे बावजूद हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जनाजे की नमाज के कुछ देर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहंचे और मैयत का आखिरी दीदार किया. उन्होंने  अजमल फरीद के भाई अशरफ फरीद  और उमर फरीद से मुलाकात की.

जनाजे की नमाज इमारत शरिया के नाजिम अनीसुर्रहमान कासिमी  ने पढ़ाई.

कौमी तंजीम बिहार के लीडिंग अखबारों में से एक है. अजमल फरीद के नेतृत्व में अखबार ने काफी ऊंचाइयां छुई . पिछले कुछ सालों में अखबार ने पटना के अलावा रांची और लखनऊ से भी अपने संस्करण निकालना शुरू किया है. अजमल फरीद के अलावा उनके दो और भाई अशरफ फरीद और तारिक फरीद इसी अखबार से जुड़े हैं.

इस अवसर पर, सियासत, पत्रकारिता शिक्षा और अकादमिक जगत के लोगों के अलावा हजारों लोग मौजूद थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464