आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने कहा है कि बिहार में भाजपा की हार के बाद पाकिस्तान में पटाखे फूटे या नहीं लेकिन मैं जरूर जश्न मनाऊंगा.sanjeev.bhatt

गुजरात दंगों में तत्कालीन मोदी सरकार की खामियों को उजागर कर के सुर्खियों में आने वाले 1987 बैच के आईपीएस अफसर भट्ट ने कहा बिहार में भाजपा हारी तो मैं जश्न मनाऊंगा.. मैं. क्या ऐसा करने से मैं एंटी नेशलन हो जाऊंगा. कोई परवाह नहीं.

भट्ट ने ये बातें ट्विट करके कहीं हैं.

भट्ट ने गुजरात दंगों के बारे में मोदी सरकार और उनके मंत्रियों के खिलाफ बयान दिया कि वे मुसलमानों को मारने वालों को खुली छूट देना चाहते थे. उसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. पिछले अगस्त में भट्ट को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

भट्ट ने तब कहा था मैंने अपने अंतरात्मा की आवाज पर जो कुछ भी किया उसका मुझे कोई मलाल नहीं. मुझे गर्व है कि मैं उनके दबाव के आगे नहीं झुका. मुझे पता था कि मैं किससे टकरा रहा हूं और मेरी हार सुनिश्चित थी. इसके बावजूद मैंने अपने जमीर की आवाज सुनी और उनसे लड़ गया.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464