राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी पूरी कैबिनट और कई दिग्गज राजनेता इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह खुशी और गर्व का अवसर है कि अटलजी को भारत रत्न दिया जाएगा।
एक न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, राजनाथ सिंह ने कहा कि वाजपेयी केवल भारतीय नेता ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं, जिनका हर कोई सम्मान करता है और उन्हें प्यार करता है। उन्होंने कहा कि अटल जी का नाम लोगों के हृदय में सम्मान और श्रद्धा के भाव के साथ है। यह पूरे देश के लिए खुशी का अवसर है कि वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भारत रत्न से सममानित होने पर श्री वाजपेयी बधाई दी और कहा कि भारतीय राजनीति के वे युग पुरुष हैं। उनके नेतृत्व काम करना हमारे लिए अविस्मरणीय दिन थे।
श्री वाजपेयी की भतीजी बीना वाजपेयी ने कहा कि यह काफी खुशी की बात हैं कि पहली बार राष्ट्रपति किसी को भारत रत्न देने के लिए उनके घर जा रहे हैं. हमें और खुशी होती, अगर वाजपेयी जी की तबीयत ठीक होती। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि आज अटल जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। वह एक महान राजनेता रहे हैं। वह इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।