त्यौहारों के मौसम में सीबीआई ने एक ऐसे रिश्वतखोर रेलवे अफसर को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो टूर ऑपरेटर से पैसे लेकर रेलगाड़ी में अतिरक्त कोच लगा रहा था.
भारतीय रेल सेवा के रविमोहन शर्मा को मुम्बई के टूर ऑपरेटर से 5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने दबोचा है. सीबीआई के हवाले से दी गयी खबर में बताया गया है कि दिवाली और छठ के अवसर पर टूर ऑपरेटर ने सैंकड़ों यात्रियों से कई गुणा ज्यादा पैसे लेकर बर्थ कंफर्म करने की गारंटी दी थी.
इस अवैध कमाई के लिए उसने रेलवे के अफसर रवि मोहन शर्मा को अपने भरोसे में लिया और ये पैसे हवाला के जरिये उन तक पहुंचाये. इस मामले में सीबीआई नजर गड़ाये हुई थी.
गौरतलब है कि दिवाली और छठ के अवसर पर भारत के शेष हिस्से से बिहार, यूपी और झारखंड के हजारों लोग अपने घरों को आते हैं. उन्हें ट्रेन के टिकट के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में कुछ दलाल और एजेंट रेलवे के अफसरों से मिल कर टिकट ब्लैक करके भारी कमाई करते हैं.