पिछले दिनों एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद जिस तरह की स्थिति देश में बनी है, उस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में अदालत के फैसले की वजह से दलित पिछड़ों को नुकसान हो रहा है. केंद्र सरकार पर इसका आरोप जड़ना गलत है.
उन्होंने ये भी कहा कि अदालत में दलित और पिछड़ों के प्रतिनिधित्व नहीं होने की वजह से कई तरह के फैसले आ रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि लोग सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नहीं बल्कि फैसले के खिलाफ हैं. देश में साल 2000 जैसे हालात बन गये हैं. यह समाज के लिए अच्छी नहीं है. सवर्ण समाज में भी कुछ ही लोग इस तरह की स्थिति पैदा कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर सवर्ण इस तरह के नहीं हैं.
गौरतलब है कि कल मंगलवार को भारतबंद के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी थी. इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ कुछ लोगो ने बदसलूकी की तो उन्हीं में से कुछ लोग बात को समझ रहे थे.