नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोपी बिहार में सत्तारुढ़ दल राष्ट्रीय जनता दलसे निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को आज यहां की एक अदालत में पेश किया गया । राजबल्लभ के साथ ही इस मामले के छह अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया । इस मामले में विधायक के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में उन्हें सूचित किया गया । आगामी 20 जून से सभी आरोपियों के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमें की सुनवाई शुरु हो जायेगी । raj

 
गौरतलब है कि नौ फरवरी को पीड़ित छात्रा ने बिहारशरीफ के महिला थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को मामले की मास्टरमाइंड सुलेखा देवी ने उसे राजवल्लभ के नवादा जिले के पथरा इंग्लिश गांव स्थित आवास पर पहुंचाया था, लेकिन प्राथमिकी में राजबल्लभ को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया था। तेरह फरवरी को घटनास्थल की पहचान होने के बाद मामले में राजबल्लभ की संलिप्तता की बात सामने आयी थी । कई दिनों तक फरार रहने के बाद राजबल्लभ ने मार्च के पहले सप्ताह में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था और तभी से वह जेल में है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464