अनिल गोस्वामी ने आज सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने राज कुमार सिंह का स्थान लिया है 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए.
अनिल गोस्वामी 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो जम्मू कश्मीर कॉडर से सम्बद्ध हैं. गोस्वामी 27 अप्रैल, 2013 को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव थे.
वे गृह मंत्रालय में अपर सचिव सहित अपने संवर्ग में और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यकर चुके हैं.
गृह मंत्रालय की परम्परा के अनुसार गृहसचिव को पहले ओएसडी बनाया जाता है. गोस्वामी 30 अप्रैल को ओएसडी बनाये गये थे. इस संदवेदनशील पद की बारीकियों को समझने के लिए ऐसा किया जाता है.
1978 बैच के आईएएस गोस्वामी और आरएस चौधरी इस पद के दावेदार थे. लेकिन सरकार ने गोस्वामी को कश्मीर में प्रभावशाली काम करने का इनाम दिया है.
समझा जाता है कि गृहमंत्री सुशील कुमार सिंदे ने गोस्वामी की नियुक्ति के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी साकारात्मक राय दी थी.