प्रधान मंत्री ने अगले गृहसचिव के रूप में अनिल गोस्वामी के नाम को हरी झंडी दिखा दी है. वह कश्मीर कैडर से इस पद पर पहुंचने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं.
समझा जाता है कि गोस्वामी को अगले हफ्ते गृहमंत्रालय में ओएसडी के बतौर पद संभालने को कहा जा सकता है.
गृहमंत्रालय की परम्परा के अनुसार गृहसचिव का पद सौंपे जाने से पहले अधिकारी को ओएसडी के रूप में नियुक्त किया जाता है और इस पद पर लगभग एक महीना काम करने के बाद गृहसचिव बना दिया जाता है.
कानाफुसी: अनिल गोस्वामी बन सकते हैं गृहसचिव
इस संदवेदनशील पद की बारीकियों को समझने के लिए ऐसा किया जाता है. लेकिन इस बार दो महीने पहले ही गोस्वामी को ओएसडी बनाया जा सकता है.
मजूद गृहसचिव आरके सिंह दो महीने बाद यानी 30 जून को रिटायर करने वाले हैं.
1978 बैच के आईएएस गोस्वामी और आरएस चौधरी इस पद के दावेदार थे. लेकिन सरकार ने गोस्वामी को कश्मीर में प्रभावशाली काम करने का इनाम दिया है. समझा जाता है कि गृहमंत्री सुशील कुमार सिंदे ने गोस्वामी की नियुक्ति के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी साकारात्मक राय दी थी.
गोस्वामी हाल ही में गृहमंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर थे. जिन्हें सामाजिक न्याय मंत्रालय में सचिव बनाया गया था.