सरकारी क्षेत्र की कम्पनी बीएसएनल को अनुपम श्रीवास्तव के रूप में नया चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर मिल गया है. श्री वास्तव इस पद पर अगले पांच साल या रिटायरमेंट की उम्र, जो पहले हो तब तक रहेंगे.
पद ग्रहण करने के बाद श्रीवास्तव ने अपनी प्रायरिटी गिनाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में देश के उन इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवा के प्रसार पर काम होगा जहां अभी तक यह काम नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि ब्रांडसेवा लोगों तक कम से कम दर पर पहुंचायी जा सके.
उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में ऑफ्टिकल फाइबर नेटवर्क को पहुंचाने का काम भी जल्द पूरा किया जायेगा.
श्रीवास्तव, सीएमडी बनने से पहले बीएसएनल में डायरेक्टर मोबिलिटी के पद पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह वरिष्ठ जेनरल मैनेजर के रूप में भी सेवायें दे चुके हैं.