बिहार सरकार द्वारा राज्य में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा –‘ नीतीश कुमार चोरी की हुई सरकार चला रहे है। अपने दानवी कृत्यों को छुपाने के लिए मानवीय शृंखला की आड़ ले रहे है.’
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने आगे लिखा –‘बिहार में विचित्र प्रशासनिक विडंबना है. एक तरफ़ ज़िला अधिकारी ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी कर रहे है, दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार स्कूली बच्चों को अनिवार्य रूप से मानव शृंखला में भाग लेने का तानाशाही फ़रमान सुना रहे है. गजब तानाशाही है रे भाई!’
बता दें, सरकार ने एडवायजरी में कहा था कि रविवार के दिन आयोजित मानव श्रृंखला में बच्चों और शिक्षकों का शामिल होना अनिवार्य है. इस श्रृंखला में बच्चों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की होगी. सरकार ने ये भी कहा कि, रविवार के बदले उन्हें किसी दुसरे दिन छुट्टी दी जाएगी.