बिहार भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कई अपराधिक मामलों में जेल में बंद रहते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का टेप लीक होने के बाद आज राज्यपाल से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ।
राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ज्ञापन देकर लौटने के बाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व सांसद और राजद अध्यक्ष श्री यादव के टेलीफोन पर बातचीत किये जाने से संबंधित टेप के सार्वजनिक होने से यह प्रमाणित हो गया है कि अपराधियों के निर्देश पर राज्य में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है । जेल में बंद रहते हुए पूर्व सांसद जो 50 से अधिक मामलों के आरोपी होने के साथ सजायाफ्ता भी हैं लगातार राजद अध्यक्ष श्री यादव के संपर्क में रहकर अपने इच्छानुसार अधिकारियों का स्थानांतरण कराते थे ।
श्री मोदी ने कहा कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह विधि के अनुरूप जो भी संभव होगा, वह करेंगे । उन्होंने कहा कि श्री यादव का पूर्व सांसद से बातचीत किया जाना एक गंभीर मामला है क्योंकि वह सिर्फ राजद के अध्यक्ष नहीं बल्कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के शीर्ष नेता भी हैं । उन्होंने कहा कि वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी देंगे और उनसे राज्यपाल से इस संबंध में एक रिपोर्ट मंगाने का भी अनुरोध करेंगे ।