राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी जहानाबाद से सांसद डा.अरुण कुमार ने पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के पिछले दिनों कथित रूप से ‘नीच’ कहे जाने पर नाराजगी जताते हुए आज कहा कि इसके लिए श्री कुमार को उनसे (श्री कुशवाहा) माफी मांगनी चाहिए।
डॉ. कुमार ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री कुशवाहा को नीच कहकर बिहारी अस्मिता को ठेस पहुंचायी है। श्री कुमार मुख्यमंत्री हैं तो श्री कुशवाहा भी केन्द्रीय मंत्री हैं और एक पार्टी का नेतृत्व करते हैं।
सांसद ने कहा कि ऐसे में श्री कुमार को किसी को नीच कहना उनके अहंकार को दर्शता है। इसके लिए श्री कुमार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की हां में हां मिलाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी सच से मुंह छुपाते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं। श्री कुमार की मानसिकता ठीक नहीं है और इसका जवाब उन्हें बिहार की जनता देगी।