पुलिस के मुताबिक ये ऐसे शातिर और बेरहम अपहरणकर्ता हैं जो अपहरण कर के लोगों को पीटते थे और मोबाइल पर उनकी सिस्कियां परिजनों को सुनाते थे ताकि उन्हें फिरौती की रकम आसानी से मिल जाये.

महफूज रशीद, बेगूसराय से

 

बिहार के बेगूसराय जिले के इस गोरोह के चार लोगों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों फिल्मी अंदाजमे अपहृत एक चाचा भतीजा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया . इस मामले मेचार लोगो को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. 12 अगस्त को सुबहतकरीबन सात बजे बरौनी स्टेशन पर ट्रेन पकडने जाने के दौरान तीन मोटर साईकिल सवार अपराधियों ने बछबाड़ा थाना क्षेत्र के रूदौली निवासी सुधीर कुमारऔर चाचा दिलीप राय का अपहरण कर लिया था.

एक लाख रूपया के लिए लगातार मिलरही धमकी अपराधी फिल्मी अंदाज मे घर वालों से मांग रहे थे. अपहृत केमोबाइल से ही मांगी जाने वाली फिरौती मे अपराधी पहले अपहृत को मारते- पीटतेऔर घटना को लाइव परिजनों को सुनाते थे.

ऐसा कारनामा वे कई लोगों के साथ कर चुके थे. लेकिन इस बार पुलिस ने काफी चालाकी से काम लिया.पुलिस की एकखास टीम ने अपहुत को चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित बगीचे से बरामदकिया. इस मामले मे पुलिस टीम पर अपराधियो ने फायरिंग भी की. पर पुलिस नेचारो अपराधियों को दबोचने मे कामयाब रही.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464