एक बार फिर से धमाकों की गूंज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आई, जिसमें 40 लोगों की मौत और जबकि 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. एक समाचार एजेंसी ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार बम धमाका हुआ.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माहिद मजरूह ने कहा कि कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं. हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बम धमाका एक एम्बुलेंस में हुआ.