राजद और जद यू में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिए खीचतान के बीच राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोक कर खलबली मचा दी है.
सिद्दीकी ने साफ कहा है कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बन सकता.
सिद्दिकी के इस बयान के बाद राजद में खलबली मची गयी है हालांकि सिद्दीकी के इस बयान पर राजद की तरफ से कोई ऑफिसियल बयान आना बाकी है. अगर सिद्दीकी अपने इस बयान को मजबूती देते हैं तो इससे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गौरतलब है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी राजद के वरिष्ठ नेता हैं और फिलवक्त राजद विधायक दल के नेता हैं. वह लालू प्रसाद और राबड़ी देवी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
इस बीच राजद और जद यू के बीच अलायंस को अंतिम रूप देने के लिए आज शरद यादव और लालू प्रसाद की मुलाकात होने वाली है.
दूसरी तरफ खबर है कि असेम्बली चुनाव में राजद और जद यू 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत दिख रहे हैं जबकि 30 सीटें कांग्रेस, 10 सीटें एनसीपी और 3 सीटें वाम दलों को दिये जाने की बात है.