हाल ही में वीआरएस लेने वाले आईएएस अधिकारी केपी रमैया ने जनता दल यू का दामन थाम विधिवत रूप से थाम लिया है. समझा जा रहा है कि वह सासाराम से चुनाव लड़ सकते हैं.
पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जद यू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद रमैया काफी उत्साहित थे. रमैया आंध्र प्रदेश के रहने वाले बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह पटना प्रमंडल के आयुक्त के साथ साथ काफी दिनों तक सासाराम में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें- नौकरशाही को राम-राम कह सकते हैं रमैया
15 जुलाई 1954 को जन्मे रमैया को आईएएस की नौकरी देर से 1986 में मिली . तब तक वे 32 के हो चुके थे. 2014 के दिसम्बर में रिटायर करने वाले थे. लेकिन राजनीति का चस्का और नीतीश के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें राजनीति में खीच लाया है.
अब देखना है वह इस क्षेत्र में कितना आगे जा पाते हैं.