हाल ही में वीआरएस लेने वाले आईएएस अधिकारी केपी रमैया ने जनता दल यू का दामन थाम विधिवत रूप से थाम लिया है. समझा जा रहा है कि वह सासाराम से चुनाव लड़ सकते हैं.kp_ramaya-176x300

पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जद यू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद रमैया काफी उत्साहित थे. रमैया आंध्र प्रदेश के रहने वाले बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह पटना प्रमंडल के आयुक्त के साथ साथ काफी दिनों तक सासाराम में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नौकरशाही को राम-राम कह सकते हैं रमैया

15 जुलाई 1954 को जन्‍मे रमैया को आईएएस की नौकरी देर से 1986 में मिली . तब तक वे 32 के हो चुके थे. 2014 के दिसम्बर में रिटायर करने वाले थे. लेकिन राजनीति का चस्का और नीतीश के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें राजनीति में खीच लाया है.

अब देखना है वह इस क्षेत्र में कितना आगे जा पाते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464