बिहार में 20 हजार शिक्षक पात्रता पास कर चुके अभ्यर्थियों के नियोजन की बाधा दूर हो गयी है और अप्रैल से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायगी.
उच्चतर माध्यमिक (इंटर) शिक्षकों की नियुक्ति का शिडय़ूल अप्रैल में जारी होगा. इसके तीन माह के अंदर शिक्षकों का नियोजन कर लिया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.
एसटीइटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होने के बावजूद, पदों का सृजन नहीं होने के कारण तकनीकी रूप से इन पदों पर नियुक्ति करना संभव नहीं हो रह था. अब यह पेंच सुलझा लिया गया है.
सरकार ने 92 हजार पद सृजित किये हैं. इन पदों पर चरणवार नियुक्ति होगी. माध्यमिक शिक्षकों की तर्ज पर ही इंटर शिक्षकों की नियुक्ति मेधा सूची के आधार पर होगी.
विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिन माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जा चुकी है, उन्हें नियोजन पत्र भेजने का निर्देश जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.