बिहार सरकार ने पटना में बढ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 15 वर्ष पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही कई अन्य उपाय करने का फैसला किया है। श्री कुमार ने पटना उच्च न्यायालय की राज्य खासकर पटना में बढ़ रहे वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर नाराजगी जाहिर करने के परिप्रेक्ष्य में वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में राजधानी में 15 वर्ष पुराने डीजल वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिये ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन चालकों और मालिकों को प्रदूषण के प्रति जागरुक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाये और हूटर्स, सायरन और हार्न के अनावश्यक प्रयोग को रोकने के उपाय किये जायें। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।
श्री कुमार ने कहा कि कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे बहुत वायु प्रदूषण होता है।भवन निर्माण सामग्री से भी प्रदूषण होता है इसे पूरी तरह ढककर ही लाना ले जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के निकट गंगा नदी किनारे चल रहे ईंट भट्ठों से भी बहुत वायु प्रदूषण होता है जिसके मद्देनजर बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नियमों का उल्लंघन करने वाले इन भट्ठों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए।